लालपुर : गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की मारपीट और तनाव से मौत
परिजनों ने किया चक्काजाम
वाराणसी (जनवार्ता)। लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में खजूरी पेट्रोल पंप के सामने हुई देर रात की मारपीट ने एक गरीब परिवार को उजाड़ दिया। पांच महीने की गर्भवती सलोनी पटेल (पत्नी दशरथ पटेल) की इलाज के दौरान मौत हो गई। गर्भ में पल रहा शिशु भी नहीं बच सका। परिवार में अब केवल आठ वर्षीय बेटा बचा है, जो अनाथ हो गया।


घटना बीती रात की है, जब सलोनी और उनके पति दशरथ पटेल इलाज कराने जा रहे थे। रास्ते में कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया और करीब चार घंटे तक जबरन रोके रखा। इस दौरान पति के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। पति को बचाने के प्रयास में सलोनी पर भी गहरा तनाव पड़ा, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अगले दिन उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने लालपुर पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपी अभी तक खुले घूम रहे हैं। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने महिला का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने 12 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अल्टीमेटम दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी रही, लेकिन क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
दशरथ पटेल ढाबे में खाना बनाने का काम करते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। इलाज के दौरान भी संसाधनों की कमी से जूझना पड़ा। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी के साथ दुर्व्यवहार दिख रहा है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन परिजनों का सवाल है कि एक गरीब परिवार की बर्बाद जिंदगी का जिम्मेदार कौन? क्या सलोनी और उसके अजन्मे बच्चे को न्याय मिलेगा?

