दिल्ली : डीएमआरसी स्टाफ क्वार्टर में भीषण आग
पति-पत्नी और 10 साल की बेटी की जलकर मौत
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के स्टाफ क्वार्टर में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अजय, उनकी 38 वर्षीय पत्नी नीलम और 10 वर्षीय बेटी जान्हवी के रूप में हुई है। अजय में कर्मचारी थे।

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना रात करीब 2:39 बजे मिली। सूचना मिलते ही 5-6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी थी, जो तेजी से फैल गई। आग पर सुबह करीब 3:30 से 6:40 बजे तक काबू पा लिया गया।
जब दमकल कर्मी फ्लैट के अंदर पहुंचे तो तीनों के शव बुरी तरह जले हुए हालत में मिले। परिवार के सदस्य सो रहे थे और आग की लपटों में फंसकर बच नहीं पाए। आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी राकेश घायल भी हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
यह हादसा इलाके में मातम की छा गया है। पड़ोसी और डीएमआरसी सहकर्मी सदमे में हैं। इस घटना ने एक बार फिर घरेलू सुरक्षा और फायर सेफ्टी उपायों की याद दिलाई है।

