दो गांवों में एक रात तीन मंदिरों का मूर्ति-भंजन, अराजक तत्वों का हमला, ग्रामीण बेचैन

दो गांवों में एक रात तीन मंदिरों का मूर्ति-भंजन, अराजक तत्वों का हमला, ग्रामीण बेचैन

चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र में विगत रात अराजक तत्वों ने दो गांवों में तीन मंदिरों की पवित्र मूर्तियों को तोड़कर धार्मिक भावनाओं को गहरी चोट पहुंचाई है, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश और बेचैनी फैल गई है।जानकारी के अनुसार, मुनारी गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर हनुमान जी तथा नटवा बीर बाबा की मूर्तियां तोड़ी गईं। वहीं, लटौनी गांव के एक मंदिर में शिवलिंग तथा राधा-कृष्ण की मूर्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया। मूर्ति-भंजन का यह सिलसिला सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक का माना जा रहा है।सुबह जब ग्रामीणों को इस बर्बरता की जानकारी मिली तो सनसनी फैल गई।

rajeshswari

गुस्साए ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी इंदेश कुमार बलबोदल लेकर तत्काल दोनों गांवों के मौकों पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

ग्रामीणों ने पुलिस को घेरकर त्वरित गिरफ्तारी और कठोरतम कार्रवाई की मांग की।पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज समेत सभी सुरागों पर काम शुरू कर दिया है। जिला स्तर पर भी इस संवेदनशील मामले की निगरानी शुरू हो गई है। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तनाव पर नजर रखी जा रही है।

इसे भी पढ़े   मंडलायुक्त ने स्कूली वाहनों और ब्लैक स्पॉट्स पर कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *