8वें वेतन आयोग की मांग को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स का ज्ञापन, सोनभद्र में हुआ आयोजन
सोनभद्र (जनवार्ता)! सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को जनपद सोनभद्र में डिप्लोमा इंजीनियर्स ने एकजुट होकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

संघ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महासचिव के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से 8वें वेतन आयोग से जुड़ी मांगों को लेकर आयोजित किया गया, जो संगठन के सेवानिवृत्त, दिवंगत एवं वर्तमान में कार्यरत सदस्यों के भविष्य से सीधे जुड़ा विषय है। सोनभद्र मुख्यालय पर अपराह्न 12 बजे से 3 बजे तक चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डिप्लोमा इंजीनियर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष विमलेश यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, सहायक अभियंता गुरु प्रसाद, जनपद सचिव विनोद कुमार, उपाध्यक्ष विकास तिर्वाशन सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। संघ ने सरकार से मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की।

