प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा से मृतक के पिता को मिला दो लाख का चेक
सोनभद्र (जनवार्ता)! राबर्ट्सगंज स्थित केनरा बैंक शाखा में मंगलवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सड़क हादसे में मृत युवक के पिता को दो लाख रुपये की बीमा राशि का चेक सौंपा गया।

जानकारी के मुताबिक केनरा बैंक की राबर्ट्सगंज शाखा में आयोजित कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक आरिफ अब्बास एवं सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने सिद्दिकला क्षेत्र के भदोही गांव निवासी मृतक रविन्द्र के पिता सीताराम को बीमा राशि का चेक प्रदान किया। बताया गया कि रविन्द्र बीते 30 सितंबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 4 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व रविन्द्र ने बैंक मित्र शक्ति पाल के माध्यम से मात्र 436 रुपये का प्रीमियम जमा कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा कराया था। मृत्यु के बाद परिजनों ने बैंक से संपर्क किया, जिस पर विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण कर आश्रित को बीमा राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक धर्मवीर सिंह, लोन अधिकारी जितेंद्र यादव, पवन कुमार गुप्ता, बैंक मित्र शक्ति पाल, संदीप कुमार सहित बैंककर्मी मौजूद रहे।

