जनता की समस्याओं का समयबद्ध व पारदर्शी समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम
वाराणसी (जनवार्ता) । जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आमजन की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता की और शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का शीघ्र एवं प्रभावी ढंग से निपटारा करने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें जैसे राजस्व, पुलिस, विकास कार्य, पेंशन आदि प्रमुख रूप से सामने आईं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक मामले में तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही समाधान के प्रयास किए।
यह कार्यक्रम जनता और प्रशासन के बीच सीधे संवाद का महत्वपूर्ण माध्यम है, जिससे आम नागरिक अपनी समस्याओं को सीधे जिलाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं।

