सिगरा पुलिस ने साइबर ठगी से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान

सिगरा पुलिस ने साइबर ठगी से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान

वाराणसी (जनवार्ता) : बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनजर वाराणसी पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। थाना सिगरा के उप निरीक्षक भरत भट्ट के नेतृत्व में कांस्टेबल सुमित साहू और कांस्टेबल मदराखन की टीम ने माधोपुर, कैंट रेलवे स्टेशन वाराणसी तथा मलदहिया की मलीन बस्ती में पहुंचकर लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के टिप्स दिए।

rajeshswari

अभियान के दौरान टीम ने लोगों को OTP शेयरिंग, व्यक्तिगत डाटा साझा करने, म्यूल अकाउंट के दुरुपयोग, डिजिटल अरेस्ट जैसी ठगी तथा मालवेयर हमलों से संबंधित खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर सुरक्षा से जुड़े पम्फलेट भी वितरित किए गए।

पुलिस टीम ने लोगों से अपील की कि किसी भी अज्ञात नंबर से आने वाले कॉल या संदेश पर सतर्क रहें, OTP या बैंक डिटेल्स कभी साझा न करें तथा संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

यह अभियान वाराणसी पुलिस की साइबर अपराधों पर लगाम कसने की निरंतर मुहिम का हिस्सा है, जिससे शहरवासियों में डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

इसे भी पढ़े   ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *