8 लाख से अधिक की ठगी का आरोपी ईओडब्ल्यू की हिरासत में

8 लाख से अधिक की ठगी का आरोपी ईओडब्ल्यू की हिरासत में

वाराणसी (जनवार्ता) : आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) वाराणसी ने एक बड़े अभियान के तहत चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजेश कुमार यादव, पुत्र गंगा यादव, निवासी भैसोडी, थाना सारनाथ, वाराणसी के रूप में हुई है। उसे मंगलवार की रात ग्राम दामोदरपुर, सारनाथ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

rajeshswari

यह गिरफ्तारी थाना ईओडब्ल्यू वाराणसी में दर्ज मामले (धारा 409, 420, 120बी भारतीय दंड संहिता के तहत) में हुई है। मामले की जड़ें वर्ष 2014 में हैं, जब मेसर्स सांई कुंज इन्फाडेवलपर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी ने गाजीपुर में अपनी शाखा खोली थी। कंपनी के डायरेक्टरों ने खुद एजेंट बनकर लोगों को धन दोगुना करने, जमा राशि पर ऊंचा ब्याज और भ्रामक विज्ञापनों का लालच देकर निवेश कराया।

जांच में पता चला कि आरोपियों ने आपसी साजिश रचकर 27 निवेशकों से करीब 8 लाख 36 हजार रुपये की राशि गबन कर ली। विवेचना के दौरान एकत्र साक्ष्यों से कुल 8 आरोपियों के खिलाफ अपराध सिद्ध हुआ है।

गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार यादव को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, वाराणसी की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि निवेशकों को सतर्क रहने और ऐसी कंपनियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है, जो असामान्य रूप से ऊंचा रिटर्न देने का वादा करती हैं। यह कार्रवाई जनता के निवेशित धन की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

इसे भी पढ़े   सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कंदवा में भव्य तिरंगा पदयात्रा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *