करधना गांव में तीन बच्चियों की मौत के बाद राजनीतिक दलों की सक्रियता

करधना गांव में तीन बच्चियों की मौत के बाद राजनीतिक दलों की सक्रियता

वाराणसी (जनवार्ता)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में कनेर के जहरीले बीज खाने से तीन मासूम बच्चियों की मौत के मामले में बुधवार को राजनीतिक नेताओं ने मृतक परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।

rajeshswari

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने सबसे पहले परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना जताई। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दुखद घटना को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाया जाएगा और हर संभव मदद दिलाई जाएगी।

परिजनों ने पूर्व मंत्री को बताया कि उन्होंने मिर्जामुराद थाने में तहरीर दी है, जिसमें पड़ोसी पर विषाक्त पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया गया है, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। मनीषा देवी और अंजली देवी सहित अन्य परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की।

दोपहर बाद रोहनिया विधायक सुनील पटेल तथा सेवापुरी विधायक की पुत्री अदिति पटेल ने भी गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए मामले की गंभीरता से जांच कराने का भरोसा दिलाया।

गौरतलब है कि रविवार और सोमवार को पड़ोसी के दरवाजे पर खेलते समय सगी बहनों हर्षिता (6 वर्ष) व अंशिका (3 वर्ष) तथा नैंसी (4 वर्ष) ने कनेर के बीज को फल समझकर खा लिया था। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस जांच में इसे दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन परिजनों का आरोप अलग है। मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़े   "श्री काशी विश्वनाथ धाम में गूंजा – बंद करें पॉलिथीन, काशी को बनाएं सुंदर और क्लीन"
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *