ठेला हटाने के विवाद में गर्भवती महिला की मौत
दो आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता)। हुकुलगंज क्षेत्र में ठेला-ठेली हटाने को लेकर हुए विवाद ने एक गर्भवती महिला की जान ले ली। पड़ोसियों द्वारा मारपीट में घायल हुई महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

पांडेयपुर-लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज-खजुरी रोड निवासी दशमी पटेल अपनी गर्भवती पत्नी सलोनी पटेल (35) को अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में खड़े ठेलों के कारण उन्होंने स्थानीय लोगों से उन्हें हटाने का अनुरोध किया। इस पर रोहित सोनकर, प्रदीप सोनकर सहित अन्य लोगों ने पहले दशमी से विवाद किया और फिर मारपीट शुरू कर दी। पति को बचाने आई सलोनी पर भी हमला किया गया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं।
सलोनी पहले से बीमार थीं और गर्भवती होने के कारण मारपीट से उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई। घटना चार जनवरी की शाम की बताई जा रही है। मौत की सूचना पर गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर हटवाया।
पुलिस ने दशमी पटेल की तहरीर पर छह नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि दो आरोपियों राजा सोनकर और प्रमोद सोनकर नामक दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पांडेयपुर लालपुर क्षेत्र के निवासी है । सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अन्य शामिल लोगों को भी आरोपी बनाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के सटीक कारण स्पष्ट होंगे।
इस घटना से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। स्थानीय लोग छोटे विवादों के घातक परिणाम से चिंतित हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच का आश्वासन दिया है।

