गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो शातिरों पर पुलिस का शिकंजा, एसपी ने घोषित किया इनाम
सोनभद्र (जनवार्ता)। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित कर पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया है।

दुद्धी थाना में पंजीकृत मुकदमा संख्या अंतर्गत धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अखिलेश कुमार यादव पुत्र बैजनाथ यादव, निवासी कुदव थाना कोन, तथा सूरज कुमार पुत्र उदय चन्द्रवंशी, निवासी घिवही थाना विंढमगंज, अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
दोनों अभियुक्त लगातार फरार हैं और न तो गिरफ्तारी दे रहे हैं और न ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर रहे हैं। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने दोनों पर पाँच-पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि अभियुक्तों के संबंध में कोई भी सटीक एवं विश्वसनीय सूचना प्राप्त हो तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस अधिकारियों को अवगत कराएं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखते हुए उसे घोषित इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।

