भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन-पूजन
वाराणसी (जनवार्ता)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने वाराणसी प्रवास के दौरान गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश एवं देश की सुख-समृद्धि की कामना की।

दर्शन-पूजन के बाद मंदिर के गेट नंबर चार पर मीडिया से बातचीत में पंकज चौधरी ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ ने मुझे बुलाया और उनके चरणों में शीश नवाने का अवसर मिला।” इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन-ग्रामीण (विकसित भारत-जी राम जी) पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कदम बताया तथा कहा कि यह अधिनियम पारदर्शिता सुनिश्चित करने के कड़े प्रावधानों के साथ लाया गया है, जो वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

