भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने वॉलीबॉल खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने वॉलीबॉल खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

वाराणसी  (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बुधवार को सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचकर 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के पांचवें दिन भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनका उत्साह बढ़ाया।

rajeshswari

प्रदेश अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से परिचय लिया तथा उनके साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ियों की भागीदारी देखकर श्री चौधरी ने प्रसन्नता जताई और इसे खेल जगत में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का सकारात्मक संकेत बताया।

स्टेडियम पहुंचने पर वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद श्री चौधरी पार्टी के विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़े   मिर्ज़ामुराद : तेज़ रफ्तार कार ने दंपती व 8 माह के मासूम को मारी टक्कर, दादा की मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *