भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ है वीबी-जी राम जी योजना : पंकज चौधरी
वाराणसी (जनवार्ता)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने विकसित भारत-रोजगार की गारंटी और आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी वीबी-जी राम जी योजना को भ्रष्टाचार पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करार देते हुए कहा कि यह योजना मनरेगा की जगह लेते हुए ग्रामीण विकास को नई दिशा देगी। इसमें पारदर्शिता, जवाबदेही और एआई आधारित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की गई है।

सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंकज चौधरी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 2004 से 2014 तक के कांग्रेस शासन में मनरेगा के फंड का दुरुपयोग हुआ। एक ही कार्य को बार-बार दिखाकर बजट हड़पने की कोशिश की गई और व्यक्तिगत लाभ के लिए योजना का इस्तेमाल हुआ। मोदी सरकार ने ऑडिट में अनियमितताएं पाए जाने पर कई राज्यों का मनरेगा बजट रोका था। अब वीबी-जी राम जी योजना से भ्रष्टाचार पर पूर्ण लगाम लगेगी।
उन्होंने बताया कि नई योजना प्रधानमंत्री गति शक्ति से जुड़ेगी, जिससे गांवों में सड़कें, ढांचागत सुविधाएं मजबूत होंगी। योजना में जल संरक्षण, बुनियादी ढांचा, स्वरोजगार और ढांचागत विकास पर फोकस होगा। मजदूरों को कृषि कार्य के लिए 60 दिनों का अवकाश मिलेगा। योजना किसी एक विभाग पर निर्भर नहीं रहेगी और राज्यों को भी अधिकार दिए गए हैं।
आंकड़ों का जिक्र करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2006 से 2014 तक कांग्रेस सरकार ने मनरेगा पर 2 लाख 12 हजार करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि 2014 से अब तक मोदी सरकार ने 8 लाख 48 हजार करोड़ से अधिक खर्च किया है। आने वाले पांच वर्षों में वीबी-जी राम जी पर 8 लाख करोड़ से ज्यादा व्यय होगा।
पंकज चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर योजनाएं चलाईं, लेकिन राम के नाम वाली योजना से उन्हें परेशानी हो रही है।
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पंकज चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्वागत के बाद प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में फरियादियों से मुलाकात की। इसके बाद रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वाराणसी लोकसभा के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से बैठक की और काशी क्षेत्र के 12 जिलों के पदाधिकारियों के परिचय कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

