डॉ. ईशान सोनी बने अपर पुलिस उपायुक्त

डॉ. ईशान सोनी बने अपर पुलिस उपायुक्त

वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) से पदोन्नत होकर अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) बने डॉ. ईशान सोनी को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अशोक स्तंभ लगाकर सम्मानित किया और हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

rajeshswari

पुलिस कार्यालय में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त श्री अग्रवाल ने डॉ. सोनी को बधाई देते हुए कहा कि यह पदोन्नति उनकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, अनुशासन और निरंतर परिश्रम का फल है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के साथ जिम्मेदारियां और अपेक्षाएं भी बढ़ जाती हैं। पदोन्नत अधिकारी से अधिक समर्पण, संवेदनशीलता और नेतृत्व क्षमता के साथ कार्य करने की उम्मीद की जाती है।

पुलिस आयुक्त ने उम्मीद जताई कि डॉ. ईशान सोनी अपने अनुभव, कार्यकुशलता और प्रशासनिक दक्षता का उपयोग कर जनसुरक्षा, अपराध नियंत्रण तथा कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाएंगे तथा पुलिस संगठन की गरिमा व कार्यक्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

इस अवसर पर कमिश्नरेट के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   केंद्र सरकार ने तय की 71 आवश्यक दवाओं की अधिकतम कीमत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *