इंदौर : सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत तीन की मौत

इंदौर : सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत तीन की मौत

इंदौर। शहर के तेजाजी नगर बायपास पर शुक्रवार अलसुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं वर्तमान राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रालामंडल क्षेत्र के पास उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई।
पुलिस के अनुसार, हादसे में कार सवार प्रेरणा बच्चन के अलावा मन संधू और प्रखर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में सवार एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   दिल थाम लीजिए! आखिरी पड़ाव पर पहुंचा अपना चंद्रयान-3,सॉफ्ट लैंडिंग से पहले ISRO से आया बड़ा अपडेट
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *