रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने लखनऊ में अशोक लीलैंड के इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट का किया उद्घाटन

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने लखनऊ में अशोक लीलैंड के इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट का किया उद्घाटन

लखनऊ (जनवार्ता)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में अशोक लीलैंड की नई इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

rajeshswari

यह प्लांट करीब 70 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और यहां मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक बसें, इलेक्ट्रिक ट्रैवलर तथा लोडिंग वाहन निर्मित किए जाएंगे। प्लांट की प्रारंभिक उत्पादन क्षमता 2500 वाहन प्रति वर्ष है, जिसे चरणबद्ध रूप से 5000 तक बढ़ाया जाएगा।

उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्लांट का निरीक्षण किया और एक ई-बस में सफर भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह निवेश उत्तर प्रदेश में पिछले आठ वर्षों में आए सकारात्मक बदलाव का प्रमाण है। प्रदेश अब न केवल अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला राज्य है, बल्कि क्षमता को परिणाम में बदलने वाला राज्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि यूपी में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं और प्रदेश में 55 प्रतिशत एक्सप्रेसवे मौजूद हैं। साथ ही, 18 हजार स्टार्टअप यहां कार्यरत हैं।

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इसे आत्मनिर्भर भारत और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया तथा कार्बन उत्सर्जन कम करने के लक्ष्य से जोड़ा।

यह प्लांट पूर्वांचल सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लिए हरित परिवहन और रोजगार सृजन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अशोक लीलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने भी इसे कंपनी और राज्य दोनों के लिए मील का पत्थर बताया।

इसे भी पढ़े   बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था क्लिनिक, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया ताला

यह उद्घाटन उत्तर प्रदेश को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *