बाजार में रही तेजी,निफ्टी 17800 के पार, सेंसेक्स भी 100 अंक चढ़कर हुआ बंद

बाजार में रही तेजी,निफ्टी 17800 के पार, सेंसेक्स भी 100 अंक चढ़कर हुआ बंद
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं। आज बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में क्लोज हुए हैं। शुक्रवार को सेंसेक्स 104.92 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 59,793.14 के लेवल पर बंद हुए हैं। इसके अलावा निफ्टी-50 इंडेक्स 34.60 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 17,833.35 के लेवल पर बंद हुए हैं।

आज का टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में 14 शेयर में बढ़त रही है। इसके अलावा 16 कंपनियों के स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं। आज अल्ट्रा केमिकल के शेयर टॉप लूजर रहे हैं। वहीं, टेक महिंद्रा के स्टॉक्स टॉप गेनर रहे हैं।

गेनर शेयर्स की लिस्ट
टेक महिंद्रा के अलावा इंडसइंड बैंक,इंफोसिस,एचसीएल टेक,मारुति,टीसीएस,एसबीआई, विप्रो, एक्सिस बैंक, एचयूएल,ICICI Bank, ITC, HDFC Bank और टाटा स्टील के शेयर्स में भी अच्छी खरीदारी रही है।

लूजर शेयर्स की लिस्ट
गिरावट वाले स्टॉक्स की लिस्ट में एमएंडएम, एलटी, बजाज फाइनेंस, टाटइन, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया,डॉ रेड्डी, टाटा स्टील,एनटीपीसी,भारती एयरटेल समेत कई स्टॉक में गिरावट रही है।

किस सेक्टर का कैसा रहा हाल?
आज निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक सेक्टर में खरीदारी रही है. इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली रही है। ये सभी सेक्टर लाल निशान में क्लोज हुए हैं।

कैसा रहा ग्लोबल मार्केट का हाल?
ग्लोबल मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव रहा है। अमेरिकी बाजार दिन की ऊंचाई पर बंद हुए. डाउ जोंस 193 अंक चढ़कर बंद हुआ और नैस्‍डैक (Nasdaq) में 0.60 प्रत‍िशत और S&P 500 में 0.66 प्रत‍िशत की तेजी दर्ज की गई। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने महंगाई पर लगाम लगाने के ल‍िए ब्‍याज दर बढ़ाने की बात फ‍िर से कही है। उम्‍मीद की जा रही है क‍ि 21 सितंबर को फेड 0.7 % का इजाफा कर सकता है।

इसे भी पढ़े   252 करोड़ का लोन,दिवालिया होने की कागार पर…भयंकर कर्ज में डूबे आर्ट डायरेक्‍टर देसाई का स्‍टूडियो में मिला शव

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *