प्रेमी ने ही गला दबाकर ली सात बच्चों के मां की जान

प्रेमी ने ही गला दबाकर ली सात बच्चों के मां की जान

10 माह बाद खुला राज

rajeshswari

कानपुर (घाटमपुर)। घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव में सात बच्चों की मां की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 47 वर्षीय महिला रेशमा की उसके प्रेमी गोरेलाल (35) ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया। आरोपी ने करीब दस माह तक वारदात का राज छिपाए रखा। महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार, रेशमा के पति रामबाबू की मौत के बाद वह पड़ोसी गोरेलाल के साथ रह रही थी। गोरेलाल अविवाहित है और मृतक के पति का पारिवारिक रिश्तेदार बताया गया है। बीते वर्ष अप्रैल में गेहूं कटाई के दौरान दोनों इटावा गए थे, जहां गोरेलाल को रेशमा के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने का शक हुआ। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और वे वापस गांव लौट आए।
आरोप है कि इसके बाद गोरेलाल रेशमा से छुटकारा पाना चाहता था। उसने पहले उसे अपने भाई सुरेश के साथ रहने को कहा, लेकिन रेशमा नहीं मानी। इसी के बाद गोरेलाल ने खेत में ले जाकर रेशमा की गला दबाकर हत्या कर दी और हाईटेंशन लाइन के पोल के पास शव दफना दिया, ताकि वहां कभी जोताई न हो और राज खुल न सके।
करीब दस माह बाद 29 नवंबर को एक शादी में रेशमा के बेटे बबलू ने मां के न पहुंचने पर खोजबीन की। जब वह गोरेलाल के पास पहुंचा तो आरोपी ने कह दिया कि “तुम्हारी मां अब कभी नहीं आएगी।” इस बयान से शक गहराया। बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गोरेलाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खेत की खुदाई कर कंकाल बरामद किया। मामले में गोरेलाल के भाई सुरेश को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।

इसे भी पढ़े   आगरा के दयालबाग मामले में नहीं चलेगा बुलडोजर,HC ने 5 अक्टूबर तक बढ़ाई रोक,जानिए क्या है विवाद?
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *