पुलिस ने 5 अंतरराज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 5 अंतरराज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार

3 करोड़ के सोने के आभूषण बरामद

वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस ने एक बार फिर अपनी त्वरित और कुशल कार्रवाई का परिचय देते हुए अपराधियों को करारा झटका दिया है। थाना चौक क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी फर्म से 5 जनवरी को हुई करोड़ों रुपये की सोने की चोरी के मामले को महज चार दिनों के भीतर सुलझाते हुए पुलिस ने 2122 ग्राम वजन के सोने के आभूषण जो लगभग 3 करोड़ रुपये के हैं, सफलतापूर्वक बरामद कर लिए हैं। साथ ही इस वारदात में शामिल पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

rajeshswari

सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध डॉ अतुल अनजान त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना चौक पुलिस टीम और एसओजी की संयुक्त टीम ने यह सफल ऑपरेशन अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में सोने के आभूषण बरामद किए जिनमें 20 गले के छोटे-बड़े हार, 30 जोड़ी कनौती, 79 नथ का लर, 400 अंगूठियां, 69 मंगलसूत्र के छोटे-बड़े लॉकेट, 11 जोड़ी बृजबाली और 68 अदद (34 जोड़ी) गूटी झुमका शामिल हैं। ये सभी आभूषण पीली धातु यानी सोने के बने हुए हैं और इनका कुल वजन बॉक्स सहित 2122 ग्राम है।

गिरफ्तार पांचों आरोपी एक संगठित अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। इनमें दीपेश चौहान (26 वर्ष) पुत्र अमरनाथ चौहान, ग्राम बारी गांव, थाना मडियाहू, जिला जौनपुर, विकास बेनवंशी (27 वर्ष) पुत्र रामदुलार बेनवंशी, ग्राम मौधा, थाना खानपुर, जिला गाजीपुर, शुभम विश्वकर्मा (27 वर्ष) पुत्र रामदुलार विश्वकर्मा, ग्राम मौधा, थाना खानपुर, जिला गाजीपुर, सैनुद्दीन अंसारी (25 वर्ष) पुत्र अलाउद्दीन अंसारी, ग्राम मौधा, थाना खानपुर, जिला गाजीपुर और तारक घोराई (31 वर्ष) पुत्र गोपाल घोराई, ग्राम गोपालपुर, थाना दासपुर, जिला पश्चिमी मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

इसे भी पढ़े   सास ने गर्भवती बहू पर सिलबट्टे से हमला कर ली जान, चौंकाने वाली है मर्डर की वजह

जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को ज्वेलरी फर्म में चोरी की घटना हुई थी । जिसकी शिकायत 6 जनवरी को थाना चौक में दर्ज कराई गई। इस पर बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण, कमांड सेंटर के सर्विलांस, बीटीएस डेटा और विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों का पता लगाया और शुक्रवार को कूड़ाखाना बेनिया (थाना चौक क्षेत्र) तथा कैंट स्टेशन मालगोदाम के पास से उन्हें चोरी के पूरे माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस आयुक्त ने सफल टीम को एक लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। टीम में अतुल अंजान त्रिपाठी के अलावा थाना चौक के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी और एसओजी के जवान शामिल हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *