हेलमेट न पहनने वाले चालकों पर कसा नकेल

हेलमेट न पहनने वाले चालकों पर कसा नकेल

वाराणसी (जनवार्ता) । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अवसर पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त जांच अभियान चलाया। इस अभियान में उप परिवहन आयुक्त (वाराणसी जोन) भीमसेन सिंह ने खुद सड़कों पर उतरकर दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। 

rajeshswari

अभियान का मुख्य उद्देश्य हेलमेट न पहनने वाले चालकों पर नकेल कसना था। अधिकारियों ने विभिन्न पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट, नो फ्यूल” नियम के पालन की जांच की और वहां लगाए गए बैनरों की उपलब्धता एवं प्रदर्शन की भी समीक्षा की। 

इस संयुक्त अभियान में उप परिवहन आयुक्त भीमसेन सिंह के साथ एआरटीओ (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन, एसीपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार, टीआई कैंट अनुराग त्यागी और एआरओ गुलाब चंद्र मौजूद रहे। जांच के दौरान कुल 60 चालान काटे गए। 

अधिकारियों ने आम लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक किया और बताया कि हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की संभावना लगभग 50 प्रतिशत तक कम हो जाती है। हेलमेट पहनना केवल चालक के लिए ही नहीं, बल्कि पीछे बैठने वाले पिलियन राइडर के लिए भी अनिवार्य है। 

मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार हेलमेट न पहनने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि दोपहिया वाहन पर चालक सहित केवल दो व्यक्तियों को ही सवार होने की अनुमति है। 

अधिकारियों ने वाराणसीवासियों से अपील की कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें ताकि खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। 

हेलमेट है तो सुरक्षा है यह संदेश अब वाराणसी की सड़कों पर जोर-शोर से गूंज रहा है। ऐसे अभियान सिर्फ जुर्माना वसूलने के लिए नहीं, बल्कि अमूल्य जानें बचाने के लिए चलाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े   Hyundai और Kia लॉन्च करने वाली हैं ये 4 नई कारें,इन दो की आपस में होगी टक्कर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *