हापुड़ : महिला दरोगा ने पति और ससुराल पक्ष पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

हापुड़ : महिला दरोगा ने पति और ससुराल पक्ष पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

पति का दावा—’पढ़ाकर दरोगा बनवाया, अब झूठे केस में फंसाया जा रहा’

हापुड़ । हापुड़ जिले में एक महिला सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) और उसके पति के बीच घरेलू विवाद अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। बरेली जिले के हफीजगंज थाने में तैनात महिला दरोगा पायल रानी ने अपने पति गुलशन कुमार और ससुराल के छह सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

rajeshswari

पायल रानी की शिकायत के अनुसार, शादी के बाद ससुराल पक्ष ने उन्हें 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना की गई, साथ ही तेजाब फेंकने की धमकी भी दी गई। शादी 2 दिसंबर 2022 को हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी, जबकि इससे पहले 2021 में कोर्ट मैरिज हो चुकी थी। दोनों की मुलाकात 2016 में नौकरी की तैयारी के दौरान हुई थी।

दूसरी ओर, पति गुलशन कुमार (पूठा हुसैनपुर गांव निवासी) ने सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार और झूठा बताया है। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी मेहनत-मजदूरी और सपनों को कुर्बान करके पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, कोचिंग दिलाई और दरोगा बनवाया। 2023 में पायल ने परीक्षा पास कर बरेली में तैनाती पाई, लेकिन उसके बाद रिश्तों में तनाव बढ़ गया और मुलाकातें कम हो गईं। गुलशन का दावा है कि अब सफलता मिलने के बाद पत्नी उन्हें और परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा रही है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है और एसपी से मिलकर अपनी बात रखी है।

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर नगर कोतवाली में संबंधित धाराओं (दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी आदि) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़े   6 साल की बच्ची की मौत के बाद परिजनों का हंगामा,डॅाक्टरों पर लापरवाही का आरोप

यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में है, जहां दोनों पक्षों के दावों पर अलग-अलग राय व्यक्त की जा रही है। प्रेम विवाह से शुरू हुआ रिश्ता अब कानूनी जंग में तब्दील हो गया है, और जांच के नतीजे से ही सच्चाई सामने आएगी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *