रोहनिया विधायक ने शीतलहर में बुजुर्गों को बांटे सैकड़ों कंबल
वाराणसी (जनवार्ता)। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता दिखाई। उन्होंने बहोरनपुर गांव में अपना दल (एस) के सक्रिय सदस्य राम सकल मास्टर के आवास पर तथा मूढ़ादेव गांव में पूर्वी जोन अध्यक्ष आदर्श पटेल के आवास पर सैकड़ों असहाय एवं जरूरतमंद बुजुर्गों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल वितरित किए।


कंबल मिलते ही लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और राहत की मुस्कान छा गई। कई बुजुर्गों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि इस कठिन मौसम में यह सहायता उनके लिए बहुत बड़ी राहत साबित होगी।
डॉ. सुनील पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति ठंड से ठिठुरने को मजबूर न हो। इसी उद्देश्य से राज्य स्तर पर कंबल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, और रोहनिया क्षेत्र में भी इसे पूरी संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, जयप्रकाश पटेल उर्फ जेपी, अखिलेश पटेल, ओम प्रकाश सिंह, लेखपाल राजेश्वर सिंह, आदर्श पटेल, श्याम बली पटेल, विनोद पटेल, गोविंद पटेल, राजकुमार वर्मा, राम सकल पटेल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

