वाराणसी में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम के निर्माण के लिए शासन ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम के निर्माण के लिए शासन ने दिखाई हरी झंडी
ख़बर को शेयर करे

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआइ) ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए राजातालाब तहसील के गंजारी में जमीन चिन्हित कर ली है। लगभग 25 एकड़ की जमीन की खरीद के लिए अब शासन ने भी हरी झंडी देते हुए 90 करोड़ रुपये की प्रारंभिक धनराशि जारी कर दी है। प्रशासन इस सप्ताह से जमीन खरीद की तैयारी में जुट जाएगा। इसके बाद जमीन क्रय होते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बीसीसीआइ के निर्देशन में जमीन खरीद होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। उम्‍मीज जताई जा रही है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र में बनने वाला यह स्‍टेडियम यूपी के सबसे बड़े दर्शक क्षमता वाला स्‍टेडियम होगा। 

अधिकारियों के अनुसार जमीन क्रय पर लगभग 120 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह पिछले दिनों वाराणसी आकर जमीन खरीदने और स्‍टेडियम निर्माण को लेकर विचार विमर्श कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने वाराणसी आकर जमीन का मौका मुआयना भी किया था। उत्‍तर प्रदेश सरकार पहले ही वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा करने के साथ ही प्रदेश के बजट में 95 करोड़ रुपये अतिरिक्‍त की स्वीकृति भी दे चुकी है। अब जमीन की खरीद होने के बाद इसे स्टेडियम बनवाने के लिए बीसीसीआइ को सौंप दी जाएगी। इसके बाद संस्‍था निर्माण एजेंसी के जरिए इसके अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर का स्‍टेडियम बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। 

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम के निर्माण के दौरान सभी प्रकार के मानकों को पूरा किया जाएगा। इसमें दर्शक क्षमता से लेकर कार्यालय, पिच और आउटफील्‍ड के लिए ग्रास फील्‍ड, क्‍यूरेटर के लिए कार्यालय, आपरेशनल कार्यालय, सीटिंग अरेंजमेंट, सुरक्षा के स्‍तर, निर्माण की गुणवत्‍ता, पानी की निकासी, खिलाड़‍ियों के लिए मल्‍टीपल यूज रूम, मल्‍टीपरपज हाल, कमेंट्री रूम, इलेक्ट्रिक रूम के साथ ही साफ सफाई की नियमित व्‍यवस्‍था और एयरकंडीशंड कमरों की उपलब्‍धता एक मानक है। इसके लिए बीसीसीआई की ओर से एक फंक्‍शनल टीम भी स्‍टेडियम के रखरखाव और गुणवत्‍ता पर निगरानी के लिए तैनात रहेगी। 

इसे भी पढ़े   56 विनायक समेत अन्य गणेश मंदिरों पर रही भक्तों की भीड़

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *