गोरखपुर: लेखपाल के घर से 84 लाख की लूट के मुख्य आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश घायल

गोरखपुर: लेखपाल के घर से 84 लाख की लूट के मुख्य आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश घायल

गोरखपुर (जनवार्ता) । पूर्वांचल के गोरखपुर जिले में दो जनवरी की शाम रजही गांव स्थित एम्स थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त लेखपाल बालेंद्र सिंह के घर हुई 84 लाख रुपये की बड़ी लूट के मामले में पुलिस को शनिवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी। कुसम्ही जंगल के पास क्राइम ब्रांच और एम्स थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट में शामिल बदमाशों को घेर लिया।

rajeshswari

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गंभीर चोटें आईं। राम रक्षा उर्फ तेजू यादव निवासी विस्तार नगर बरगदवा को दाहिने पैर में गोली लगी जबकि देवेंद्र निषाद उर्फ डायना निवासी रमसरिया टोला रजही बाइक से भागते समय पेड़ से टकरा गया जिससे उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। दोनों घायल बदमाशों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि घटनास्थल से 315 बोर की एक तमंचा दो जिंदा कारतूस एक खोखा 30 हजार रुपये नकद और लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए हैं। साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस के कब्जे में आ गई है। दोनों गिरफ्तार आरोपी दो जनवरी की इस वारदात में शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि दो जनवरी की शाम चार बदमाश दो बाइकों पर रजही गांव पहुंचे थे। उन्होंने पिस्टल के बल पर लेखपाल के पूरे परिवार को बंधक बनाया बच्चों को जान से मारने की धमकी दी और अलमारी व लॉकर की चाबियां छीन लीं। बदमाश करीब सवा घंटे तक घर में रहे और चार लाख रुपये नकद तथा लगभग 80 लाख रुपये मूल्य के जेवर लूटकर फरार हो गए थे।

इसे भी पढ़े   लिफ्ट में लड़की को छेड़ रहा था मनचला,फिर ऐसी पड़ी मार कि नानी याद आ गई

पुलिस के अनुसार इस लूट में कुल पांच से सात सदस्यों का गिरोह शामिल था जिसमें से तीन अन्य बदमाश अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस को पूरा भरोसा है कि शीघ्र ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूटी गई शेष राशि तथा गहनों की भी बरामदगी हो जाएगी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *