महराजगंज : कोतवाली उप-निरीक्षक 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

महराजगंज : कोतवाली उप-निरीक्षक 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

महराजगंज  (जनवार्ता)। भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार के सख्त अभियान के बीच गोरखपुर की एंटी करप्शन (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) की ट्रैप टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने महराजगंज कोतवाली थाने में तैनात उप-निरीक्षक मोहम्मद अशरफ खान को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

rajeshswari

आरोपी उप-निरीक्षक मोहम्मद अशरफ खान, जो गाजीपुर जिले के जमानिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कुकआंक के मूल निवासी हैं, कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ी खुर्द गांव निवासी सईदुल्लाह से उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में धाराएं कम करने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायतकर्ता सईदुल्लाह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन संगठन से की। शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद टीम ने पूरी योजना बनाई।

शनिवार दोपहर करीब 12:50 बजे एंटी करप्शन टीम के प्रभारी शिवमनोहर यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पकड़ी खुर्द के पास पवन स्वीट्स की दुकान के सामने तय स्थान पर जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि स्वीकार की, ट्रैप टीम ने उन्हें घेर लिया और रंगे हाथों दबोच लिया। मौके पर ही आरोपी के पास से पूरी 50 हजार रुपये की राशि बरामद की गई।

फरेंदा थानाध्यक्ष योगेंद्र राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा उप-निरीक्षक अशरफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े   काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां जोरों पर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *