भदोही : अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना भदोही का किया आकस्मिक निरीक्षण
भदोही (जनवार्ता) । पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना भदोही का गहन भ्रमण कर कार्यालय, अभिलेखों का रख-रखाव, परिसर की साफ-सफाई और विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने अर्दली रूम, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक, भोजनालय, मालखाना, स्टोर रूम और शौचालय आदि का अवलोकन किया। उन्होंने अभिलेखों के उचित रख-रखाव, थाना परिसर की स्वच्छता और समयबद्ध निस्तारण पर विशेष जोर दिया।
विशेष रूप से महिला अपराध से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने और लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अच्छा टर्नआउट (वर्दी एवं व्यक्तिगत सफाई) बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई।
शुभम अग्रवाल ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखना है। ऐसे नियमित निरीक्षण से थानों में अनुशासन, पारदर्शिता और सेवा भावना मजबूत होती है।

