कंबल चोरी के झूठे आरोप में टेम्पो चालकों की बेरहमी से पिटाई
थाना घेराव के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
वाराणसी (जनवार्ता) । सारनाथ क्षेत्र में एक छोटी-सी कंबल चोरी के आरोप ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। यहां चंद्रा चौराहे के पास पार्वती लॉन में कुछ टेम्पो चालकों को लॉन मालिक और उसके साथियों ने बंधक बनाकर लाठियों-डंडों और लोहे की सरियों से जमकर पीटा। पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई से नाराज चालकों ने थाने का घेराव कर दिया, जिसमें उनके समर्थन में किन्नर समुदाय के लोग भी शामिल हो गए। दबाव बढ़ने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है।


बताया जाता है कि खालिसपुर सराय मोहना निवासी टेम्पो चालक आकाश सोनकर और उनके साथी प्रकाश, राजा बाबू तथा कल्लू पार्वती लॉन के पास यात्रियों का इंतजार कर रहे थे। तभी लॉन संचालक प्रशांत पांडे और उसके लगभग आठ साथियों ने उन पर कंबल चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर चारों चालकों को लॉन के अंदर खींच लिया गया, गेट बंद कर दिया गया और बेरहमी से पीटा गया।

घायल आकाश सोनकर ने सारनाथ पुलिस को सूचना दी, लेकिन उनका आरोप है कि शुरू में पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी। इसके विरोध में टेम्पो चालक थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए। स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब किन्नर समुदाय के कुछ सदस्य भी उनके समर्थन में पहुंचे।
मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल टेम्पो चालकों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। लॉन संचालक प्रशांत पांडे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी घायल चालकों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह घटना सारनाथ थाना क्षेत्र में एक बार फिर से सामाजिक तनाव और पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया की आवश्यकता को उजागर करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे-मोटे विवादों को हिंसा का रूप लेने से रोकने के लिए जागरूकता और बेहतर संवाद की जरूरत है।

