एसीपी राजातालाब ने जरूरतमंद बुजुर्गों को बांटे कंबल, ठंड से मिली राहत

एसीपी राजातालाब ने जरूरतमंद बुजुर्गों को बांटे कंबल, ठंड से मिली राहत

वाराणसी (जनवार्ता) । भीषण ठंड के बीच क्षेत्र के गरीब, असहाय और बुजुर्गों को गर्माहट प्रदान करने के लिए उद्योग व्यापार मंडल जंसा बाजार ने एक सराहनीय पहल की। मंगलवार को जंसा बाजार में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने स्वयं उपस्थित होकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

rajeshswari

कंबल पाकर गरीब परिवारों और बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी और संतुष्टि की मुस्कान छा गई। यह देखकर स्पष्ट था कि छोटी-सी मदद से कितना बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।

एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने उद्योग व्यापार मंडल की इस नेक पहल की जमकर प्रशंसा की और सभी से अपील की कि आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे और मिलजुल कर मनाएं। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे कार्य ही सच्ची सेवा और एकता का प्रतीक होते हैं।

उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि मंडल हमेशा व्यापारियों के साथ-साथ क्षेत्र के आम लोगों के हित में कार्य करता रहा है और आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन जंसा बाजार उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शुभम सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार मौर्य ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सविता सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रमोद अग्रहरी, आरती देवी, थाना प्रभारी अनिल शर्मा, शनी सहित मंडल के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी अतिथियों का अंगवस्त्र से स्वागत किया गया।

ऐसे मानवीय कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं।

इसे भी पढ़े   वाराणसीः कछवा रोड पर भीषण सड़क हादसा, खलासी का सिर धड़ से अलग, चालक घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *