माघ मेले में भीषण आग: नारायण शुक्ला धाम शिविर जलकर राख, बड़ा हादसा टला

माघ मेले में भीषण आग: नारायण शुक्ला धाम शिविर जलकर राख, बड़ा हादसा टला

प्रयागराज: माघ मेला 2026 के दौरान मंगलवार शाम को सेक्टर-5 में बड़ा हादसा टल गया। पुरानी झूसी इलाके के नारायण शुक्ला धाम कल्पवासी शिविर के किचन में अचानक भीषण आग भड़क उठी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, गैस सिलेंडर लीक या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जो तेजी से फैलकर मुख्य शिविर सहित करीब 15 टेंट और आसपास की लगभग 20 दुकानों/सामग्री को अपनी चपेट में ले लिया।

rajeshswari

शिविर में उस समय करीब 50 कल्पवासी मौजूद थे। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई, धुआं इतना घना हो गया कि 5 किलोमीटर दूर से भी लपटें और धुआं साफ दिखाई दे रहा था। लोग अपनी जान बचाकर बाहर भागे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 10-15 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। पुलिस और स्थानीय संतों ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया। तेजी से फैलने के खतरे को देखते हुए आसपास के अन्य शिविरों को सतर्कता के तौर पर खाली कराया गया।

सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी कल्पवासी सुरक्षित बाहर निकल आए। हालांकि, टेंटों में रखा घरेलू सामान, बिस्तर और अन्य वस्तुएं पूरी तरह नष्ट हो गईं। मेला प्रशासन ने बताया कि मेले में पहले से ही फायर ब्रिगेड की टीमें अलर्ट पर तैनात हैं, जिसकी वजह से बड़ा नुकसान टल गया। प्रभावित कल्पवासियों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है और घटना की जांच जारी है।

यह घटना माघ मेले में गैस सिलेंडर और बिजली के उपकरणों से जुड़ी सुरक्षा की चुनौतियों को एक बार फिर उजागर करती है। प्रशासन ने छोटे सिलेंडर और हीटर पर पहले से पाबंदी लगाई हुई है, लेकिन कल्पवासी शिविरों में ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं।

इसे भी पढ़े   गाजीपुरः पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार

सभी श्रद्धालुओं और कल्पवासियों से अपील है कि गैस सिलेंडर की नियमित जांच करें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत सूचना दें।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *