प्रयागराज : आर्मी ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को कुचला, मौके पर ही मौत
प्रयागराज (जनवार्ता)। शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों की भेंट चढ़ गई एक मासूम जिंदगी। मंगलवार सुबह करीब 11:20 बजे ममफोर्डगंज के त्रिपाठी चौराहे के निकट सेना के एक ट्रक ने स्कूटी सवार 22 वर्षीय युवती को भीषण टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतका की पहचान आस्था कुमारी के रूप में हुई है, जो कोलेनगंज थाना क्षेत्र के सादियाबाद की निवासी थीं। आस्था एजी ऑफिस में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात थीं और रोज की तरह ड्यूटी के लिए स्कूटी से घर से निकली थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। आस्था स्कूटी पर आगे बढ़ रही थीं, तभी सामने से एक कुत्ता आ गया। स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और वह फिसलकर सड़क पर गिर पड़ीं। इसी दौरान आर्मी ट्रक का पहिया उनके सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे सिर बुरी तरह कुचल गया। आस्था करीब 15 मिनट तक सड़क पर तड़पती रहीं, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंच सकी।
सूचना मिलते ही कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में आस्था को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आस्था के पिता शिवचरन और चाचा अजय ने बताया कि बेटी करीब 11 बजे घर से निकली थी और आगे चल रही थी। पीछे से आया आर्मी ट्रक ने उसे रौंद दिया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेर लिया और काफी देर तक हंगामा किया। सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि ट्रक की तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक बाधा आने से हादसा हुआ। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। लोग मांग कर रहे हैं कि सैन्य वाहनों की रफ्तार पर भी सख्त निगरानी रखी जाए और व्यस्त चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत की जाए।
आस्था जैसी युवा प्रतिभा का इस तरह जाना परिवार और समाज के लिए बहुत बड़ा सदमा है। प्रशासन से अपील है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

