औरैया : अवैध संबंधों के लिए पत्नी ने पति को देवर और दोस्त के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
औरैया (जनवार्ता। जिले में एक बेहद क्रूर और दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने अवैध प्रेमी यानी देवर और उसके एक दोस्त के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। हत्यारों ने पहले शैलेंद्र को शराब पिलाई, फिर मफलर से गला घोंटकर मार डाला और उसके शव को नहर के किनारे फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने जांच के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बेला थाना क्षेत्र के कुर्सी गांव के निवासी 30 वर्षीय शैलेंद्र सिंह पाल का शव रविवार 11 जनवरी की सुबह कुर्सी और बूंचपुर गांव के बीच पटना नहर के किनारे पड़ा मिला था। शैलेंद्र पहले आगरा की एक बर्फ फैक्ट्री में काम करते थे, लेकिन कुछ महीने पहले नौकरी छोड़कर गांव लौट आए थे और अब कानपुर में नई नौकरी कर रहे थे।
पत्नी अर्चना ने पुलिस को बताया था कि शनिवार शाम करीब चार बजे शैलेंद्र ड्यूटी के लिए घर से निकले थे और उसके बाद वापस नहीं लौटे। जब रविवार सुबह शव मिलने की सूचना मिली तो अर्चना अपने बेटे सौरभ के साथ मौके पर पहुंची और वहां रो-रोकर दुख जताया। शुरू में पुलिस को उन पर कोई शक नहीं हुआ, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद जांच की दिशा बदल गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शैलेंद्र को अपनी पत्नी अर्चना के देवर अवनीश पाल से अवैध संबंधों की जानकारी हो चुकी थी। अवनीश अक्सर शैलेंद्र के घर आता-जाता था, जिसके कारण दोनों के बीच बार-बार विवाद होता था। शैलेंद्र इन संबंधों का कड़ा विरोध करते थे, जिससे वे अर्चना और अवनीश के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट बन गए थे।
इसके बाद अर्चना ने ही पति शैलेंद्र को फोन करके नहर के पास बुलाया। अवनीश और उसके दोस्त रिंकू कठेरिया पहले से ही वहां मौजूद थे। तीनों ने शैलेंद्र के साथ मिलकर जमकर शराब पी। इसके बाद उन्होंने मफलर से शैलेंद्र का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर किनारे फेंककर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और सर्विलांस के आधार पर अवनीश पर शक जताया। मंगलवार सुबह तिर्वा रोड पर अवनीश पाल और उसके दोस्त रिंकू कठेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बाद में पत्नी अर्चना को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार किया।
अवनीश ने पुलिस को बताया कि शैलेंद्र रिश्ते में उनका भाई लगता था, लेकिन अर्चना से उनकी मित्रता हो गई थी। शैलेंद्र उनके घर आने पर विरोध करते थे। अर्चना ने अवनीश को बताया कि वह उनके साथ रहना चाहती है, इसलिए उन्होंने शैलेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
बेला थाने में मामला दर्ज होने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मौके से कपड़ों से भरा बैग सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किए हैं।

