एसटीएफ : खूंखार गैंगस्टर पवन उर्फ अम्बे गिरफ्तार
रामपुर (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बार फिर अपराध के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए रामपुर जिले से एक खतरनाक हिस्ट्रीशीटर और संगठित गिरोह के सरगना को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन उर्फ अम्बे है, जो हेमराज का पुत्र है और ग्राम लोहापट्टी भागीरथ, थाना मिल्क, जनपद रामपुर का निवासी है।

पवन उर्फ अम्बे पर हत्या, लूट, डकैती और चोरी जैसे गंभीर अपराधों सहित कुल 38 मुकदमे दर्ज हैं। उसका आपराधिक सफर वर्ष 2005 में थाना शहजादनगर में हत्या के प्रयास के मामले से शुरू हुआ था। वर्ष 2009 में उसने थाना मिल्क क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया था। इसके अलावा वर्ष 2004 में मिलक थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का भी आरोपी रहा है।
पवन 12 अपराधियों के एक संगठित गिरोह का सरगना था, जो रामपुर के अलावा बरेली और गोंडा जिलों में भी सक्रिय था। वह कुल 8 मामलों में विशेष रूप से वांछित था और रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
मंगलवार को बरेली एसटीएफ फील्ड यूनिट को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी मिलक-पटवाई रोड से गुजर रहा है। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और इंडेन गैस एजेंसी के पास से उसे सफलतापूर्वक दबोच लिया। यह पूरी कार्रवाई एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई।
पवन उर्फ अम्बे की इस गिरफ्तारी से रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में लूट, सेंधमारी तथा अन्य संगठित अपराधों पर प्रभावी लगाम लगने की उम्मीद जगी है। आरोपी को अब थाना पटवाई पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ जारी है। एसटीएफ टीम उसके शेष गिरोह सदस्यों की तलाश में लगातार सक्रिय है।
यह सफलता उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की मजबूत प्रतिबद्धता का एक और ठोस उदाहरण है। अपराधियों के मन में अब कानून का डर गहरा बैठ चुका है।

