भदोही : पुलिस अधीक्षक ने थाना गोपीगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण
भदोही (जनवार्ता)। जनपद भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बुधवार को थाना गोपीगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में चल रहे भवन निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास एवं आधुनिकीकरण के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।


निरीक्षण के क्रम में एसपी श्री मांगलिक ने थाना कार्यालय, विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों के रख-रखाव, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क का भ्रमण किया। साथ ही थाना परिसर की साफ-सफाई का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने विशेष रूप से महिला अपराध से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर तत्परतापूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करने तथा लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अच्छा टर्नआउट बनाए रखने तथा अनुशासन का पालन करने की हिदायत भी दी।
यह आकस्मिक निरीक्षण पुलिस विभाग में पारदर्शिता, दक्षता और जन-केंद्रित पुलिसिंग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

