महिलाओं में स्तन कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए मुफ्त मोबाइल जांच अभियान शुरू

महिलाओं में स्तन कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए मुफ्त मोबाइल जांच अभियान शुरू

वाराणसी (जनवार्ता)  : काशी में महिलाओं के स्वास्थ्य को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ विजन से प्रेरित होकर बुधवार ‘नमो शक्ति रथ’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह मोबाइल स्वास्थ्य वैन अभियान महिलाओं में स्तन कैंसर की समय पर पहचान और निवारक देखभाल सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है।

rajeshswari

इस पहल के तहत कुल 20 अत्याधुनिक मोबाइल स्वास्थ्य वैन (रथ) तैयार किए गए हैं, जो AI-पावर्ड थर्मल इमेजिंग तकनीक (थर्मलिटिक्स) से लैस हैं। यह तकनीक पूरी तरह नॉन-इनवेसिव, दर्द-रहित, संपर्क-रहित और रेडिएशन-मुक्त है, जो स्तन में शुरुआती वैस्कुलर बदलावों का पता लगाकर कैंसर की प्रारंभिक स्टेज में पहचान संभव बनाती है। जांच पूरी तरह निःशुल्क होगी और ये रथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के घर-द्वार तक पहुंचेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं आईटीवी फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. कार्तिकेय शर्मा ने इसे प्रधानमंत्री की प्रेरणा से शुरू हुई ऐतिहासिक पहल करार दिया। उन्होंने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष लाखों महिलाएं स्तन कैंसर से प्रभावित होती हैं और ज्यादातर मामलों में देर से पता चलने के कारण मृत्यु दर अधिक रहती है। इसलिए 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं के लिए नियमित स्क्रीनिंग आवश्यक है। आईटीवी फाउंडेशन ने वाराणसी के लिए ये 20 रथ उपलब्ध कराए हैं, जिनमें से 9 ग्रामीण क्षेत्रों और 11 शहरी क्षेत्रों में संचालित होंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा, “स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार का आधार है। घर की महिला अस्वस्थ होने पर पूरा परिवार मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित होता है। सभी महिलाएं इस अभियान से जुड़कर अपनी जांच जरूर कराएं।”

इसे भी पढ़े   श्रीमती टीसीए कल्याणी ने महालेखा नियंत्रक (सीजीए) का पदभार किया ग्रहण

मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बदलती जीवनशैली के कारण बढ़ते कैंसर खतरे पर प्रकाश डाला और बताया कि इन रथों की मशीनें बिना संपर्क और विकिरण के शुरुआती स्टेज का पता लगाती हैं, जिससे समय रहते इलाज संभव हो सके।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त है। आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी बहनों के सहयोग से महिलाओं को पूर्व सूचना देकर जांच के लिए प्रेरित किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ और अंत में डॉ. कार्तिकेय शर्मा, पूनम मौर्या, एस. राजलिंगम, सत्येंद्र कुमार तथा आईटीवी फाउंडेशन की डॉ. ऐश्वर्या पंडित ने मिलकर 20 नमो शक्ति रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह पहल स्तन कैंसर से होने वाली मौतों को काफी हद तक कम करने में सहायक साबित होगी और महिलाओं को सम्मानजनक, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस ऐतिहासिक अवसर पर मौजूद रहे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *