मंदिर परिसर में अवैध जुआ पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

मंदिर परिसर में अवैध जुआ पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

चौबेपुर (जनवार्ता) । स्थानीय थाना क्षेत्र मंगलवार को धर्मपुर गांव स्थित हनुमान जी के मंदिर के पास अवैध जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।

rajeshswari

थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार के अनुसार, पुलिस टीम ने छापेमारी करके मौके पर ही चारों आरोपियों को पकड़ा और ताश के पत्तों के साथ कुल 1,580 रुपये नकद तथा 840 रुपये जुए की जमा राशि बरामद की।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नागेंद्र सिंह (33 वर्ष, पुत्र रामअधार), बहादुर सिंह (35 वर्ष, पुत्र राधेश्याम), बांगड़ सिंह (35 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह) और जगदीश सिंह (55 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय कारु) शामिल हैं, सभी धर्मपुर गांव के निवासी हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंदिर के समीप चल रहे जुए के इस अड्डे को तहस-नहस किया।

मौके से बरामद ताश के पत्ते और नकदी को सबूत के रूप में सुरक्षित कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस घटना से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की सक्रियता का पता चलता है। थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी अवैध क्रियाकलापों की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते ऐसे मामलों में कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

इसे भी पढ़े   जीआरपी : टॉप-10 अपराधी चोरी के मोबाइलों के साथ गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *