मिचेल की नाबाद 131 रन की पारी, न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया; सीरीज 1-1 से बराबर
राजकोट। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 7 विकेट से पराजित कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

राजकोट में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी का परिचय दिया और 47.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 286 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
न्यूजीलैंड की जीत के नायक मिचेल रहे, जिन्होंने नाबाद 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने लक्ष्य को आसानी से हासिल किया और सीरीज में जोरदार वापसी की।

