निजी बस अनियंत्रित होकर पलटी, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल, चालक-खलासी फरार

निजी बस अनियंत्रित होकर पलटी, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल, चालक-खलासी फरार

सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा खास गांव के पास शुक्रवार को एक निजी यात्री बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने से बड़ा हादसा हो गया। तेलगुड़वा से कोन जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

rajeshswari

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में करीब 35 से 40 यात्री सवार थे। अचानक स्टेयरिंग जवाब दे जाने से चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और तेज झटका लगते ही बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे की आवाज और यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बस में सवार एक यात्री ने बताया कि वे मिर्जापुर के निवासी हैं और ड्यूटी के लिए कोन जा रहे थे। उनके अनुसार हादसे में सात से आठ यात्रियों को चोटें आई हैं, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें लगी हैं, जिनमें कूल्हा टूटने और सिर फटने जैसी चोटें बताई जा रही हैं।

हादसे के बाद बस चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार चालक-खलासी की तलाश में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़े   शादी से 16 दिन पहले युवक का फंदे पर लटकता मिला शव, देखकर परिजनों के उड़े होश, कोहराम
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *