वाराणसी :सीसीटीवी में कैद अधेड़ पर जानलेवा हमला

वाराणसी :सीसीटीवी में कैद अधेड़ पर जानलेवा हमला

हालत नाजुक

वाराणसी (जनवार्ता)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के आरटीओ कार्यालय के पास गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। दबंगों ने एक अधेड़ व्यक्ति पर अचानक जानलेवा हमला बोल दिया। हमलावरों ने पीड़ित को जमकर पीटा और ईंट-पत्थरों से उसके सिर पर इतने बेरहमी से वार किए कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हो गई है।

rajeshswari

पीड़ित की पहचान जमालपुर गांव निवासी राजनाथ यादव के रूप में हुई है। घटना के समय वह करीब रात 8 बजे किसी निजी काम से घर से निकले थे और आरटीओ की ओर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने अपनी गाड़ी साइड में खड़ी की और नीचे उतरे, वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावरों ने राजनाथ यादव को तब तक नहीं छोड़ा, जब तक वह जमीन पर बेहोश नहीं हो गए। इसके बाद दोनों आरोपी उन्हें अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत मदद पहुंचाई और अस्पताल ले गए।

घायल को सेहमलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया है। सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और इलाज जारी है।

बड़ागांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि पीड़ित की बेटी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। प्रारंभिक जांच में शराब पीने के दौरान हुई मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा कर रही है।

इसे भी पढ़े   नगर निगम : मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं का गर्म चाय और अलाव से स्वागत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *