उत्पीड़न के खिलाफ श्रम मंत्री से मिले मीडियाकर्मी

उत्पीड़न के खिलाफ श्रम मंत्री से मिले मीडियाकर्मी

मंत्री ने प्रमुख सचिव से की बात,  कार्रवाई का दिया निर्देश

वाराणसी (जनवार्ता) । बिना किसी पूर्व सूचना के  8 जनवरी  से राष्ट्रीय सहारा हिंदी दैनिक समाचार पत्र का प्रकाशन बंद करने व कर्मचारियों का बकाया वेतन ग्रेच्युटी व पीएफ भुगतान न कर मौखिक रूप से जबरन इस्तीफा मांगे जाने के प्रकरण को लेकर काशी पत्रकार संघ तथा वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदेश के श्रम सेवायोजन तथा कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से उनके आवास पर मुलाकात की तथा उन्हें पत्रक सौपा। इस दौरान पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्रा व प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी ने सहारा कर्मियों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़नात्मक करवाई पर अपना    क्षोभ व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध किया।

rajeshswari

कैबिनेट मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमुख सचिव (श्रम) को  फोन पर निर्देश दिया कि वाराणसी समेत प्रदेश के लखनऊ गोरखपुर कानपुर नोएडा में भी राष्ट्रीय सहारा के मीडिया कर्मियों के प्रकरण का संज्ञान लेकर तत्काल पत्रकारों व मीडिया कर्मियों के उत्पीड़न के खिलाफ एक्शन ले। मंत्री के निर्देश के बाद आधे घंटे के अंदर खुद उप श्रम आयुक्त वाराणसी ने फोन करके सहारा कर्मियों को बुलाया और उनकी पूरी बात सुनी तथा अग्रेतर कार्रवाई के लिए पूरी रिपोर्ट बनाकर तत्काल शासन को भेज दिया। मंत्री के निर्देश के बाद उप श्रमायुक्त ने
वाराणसी सहारा यूनिट के प्रबंधन को नोटिस जारी करके 20 जनवरी को उपस्थित होने को कहा है।
इस दौरान वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह के साथ ही राष्ट्रीय सहारा से जुड़े ज्ञान सिंह रौतेला , कौशल कुमार सिंह देवेश सिंह, राहुल सिंह, सुब्रतो मुखर्जी, त्रिपुरेष राय, मनोज राय , प्रभाकर दुबे, भगवत प्रसाद, संजय कुमार, उमेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह, हौसला सिंह, राकेश यादव मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   चौबेपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल हादसा, युवक की मौत, साथी घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *