चार पहिया वाहन से ऑटो में टक्कर, ऑटो चालक की मौके पर ही मौत, दो यात्री घायल
चौबेपुर (जनवार्ता): स्थानीय थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को मुनारी (पाण्डेयका पूरा) गाँव के पास एक सड़क हादसा में एक ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्री घायल हो गए। घटना मुख्य मार्ग पर घटी, जहाँ मोहाव की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक मुरली जगदीशपुर (चोलापुर) निवासी रामलाल मौर्य (45 वर्ष), पुत्र बैद्यनाथ, मुनारी से दो यात्रियों – सीमा गुप्ता और अशोक मौर्य को लेकर मोहाव की ओर जा रहा था। तभी पाण्डेयका पूरा गाँव के पास मोहाव दिशा से आ रही बोलेरो ने तेज गति से आकर ऑटो को सामने से जोर से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो चालक रामलाल मौर्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची थाना प्रभारी इंद्रेश कुमारी ने ग्रामीणों के सहयोग से स्वयं मृतक तथा घायलों को उठाकर एम्बुलेंस में पहुँचाया और उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए चोलापुर व नरपतपुर रेफर किया। मृतक रामलाल के तीन बच्चे हैं – दो पुत्रियाँ और एक पुत्र। उनकी एक पुत्री की शादी मार्च में तय थी। घायल यात्री सीमा गुप्ता मुनारी निवासी हैं और चोलापुर में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत हैं।पुलिस ने दोषी चार पहिया वाहन (बोलेरो) को कब्जे में ले लिया है और घटना के संबंध में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।


