लोहता थाना क्षेत्र में समाजसेवी ने बांटे 200 कम्बल

लोहता थाना क्षेत्र में समाजसेवी ने बांटे 200 कम्बल

वाराणसी (जनवार्ता)   । कड़ाके की ठंड के बीच समाजसेवी मनीष कुमार सिंह उर्फ रितेश सिंह ने क्षेत्र के गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक सराहनीय पहल की। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कोटवां सिरसा पेट्रोल पंप पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 200 कम्बल वितरित किए।

rajeshswari

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्र के बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष तथा गरीब तबके के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ठंड से ठिठुरते इन लोगों को ओढ़ने के लिए कम्बल प्रदान कर उन्हें राहत पहुंचाई गई। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बुजुर्गों की भीड़ देखी गई, जो कम्बल प्राप्त करने के लिए उत्सुक दिखे।

कम्बल वितरण में सहयोग देने वाले प्रमुख लोगों में अवध नारायण सिंह, अभिलाष सिंह, मोनू, विकास सिंह, कनीयर, शिवम सिंह, छोटू, धर्मेंद्र सिंह, राजू, शुभम सिंह, गोलू, सोनू सिंह, कुनाल सिंह, गौरव, हरिकेश्वर सिंह एवं चुनाऊ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे ।

समाजसेवी मनीष सिंह उर्फ रितेश सिंह ने बताया कि सर्दियों के इस मौसम में गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए यह छोटा-सा प्रयास है। वे नियमित रूप से ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं।

कार्यक्रम की सराहना क्षेत्रवासियों ने की और ऐसे समाजसेवी प्रयासों की मिसाल बताते हुए मनीष सिंह का आभार जताया। इस प्रकार की पहल न केवल जरूरतमंदों को राहत देती है, बल्कि समाज में सहयोग एवं मानवता की भावना को भी मजबूत करती है।

इसे भी पढ़े   ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में तीन मजारों पर चादर चढ़ाने को लेकर सीनियर डिवीज़न की अदालत में सुनवाई आज
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *