मणिकर्णिका घाट पर मंदिर तोड़े जाने की खबरें बेबुनियाद : रविंद्र जायसवाल
वाराणसी (जनवार्ता)। प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने मणिकर्णिका घाट पर मंदिर तोड़े जाने से जुड़ी खबरों को सिरे से खारिज किया है। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा जानबूझकर मनगढ़ंत बातें फैलाई जा रही हैं और सोशल मीडिया पर एआई का दुरुपयोग कर लोगों में भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्पष्ट किया कि मणिकर्णिका घाट पर किसी भी मंदिर या मूर्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। सभी मूर्तियां पूरी तरह सुरक्षित हैं और घाटों के पुनर्विकास कार्य पूर्ण होने के बाद उन्हें भव्य स्वरूप में पुनः स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में अफवाह फैलाने वालों और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मणिकर्णिका घाट पर शवदाह की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से 38 प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि अंतिम संस्कार के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह निर्माण कार्य लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।


