वाहन – ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत से गंभीर घायल एक यात्री की भी मौत
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुनारी (पांडेय का पूरा) गांव के पास शुक्रवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गया था। मुख्य मार्ग पर बोलोरो और ऑटो की आमने-सामने भीषण टक्कर के बाद यह दुर्घटना हुई।जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक मुनारी बाजार से मोहाव की ओर जा रहा था। तभी पांडेय का पूरा गांव के पास से मोहाव की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक बोलोरो ने उससे सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।ऑटो में सवार दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और ग्रामीणों ने उन्हें एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर नरपतपुर पहुंचाया, जहां से उन्हें रेफर किया गया था। इनमें से एक घायल अशोक मौर्य (52 वर्ष) पुत्र स्व. पशुराम मौर्य का बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान मध्यरात्रि में निधन हो गया। मृतक जगदीशपुर चोलापुर निवासी थे।मृतक अशोक मौर्य कृषि कार्य करते थे और अपने पीछे दो बेटे व दो बेटियों को छोड़ गए हैं। दूसरे घायल यात्री का इलाज जारी है। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है


