बर्थ-डे कैंडल फैक्ट्री धमाके में दो की मौत:हादसे में 2 बच्चे समेत 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे

बर्थ-डे कैंडल फैक्ट्री धमाके में दो की मौत:हादसे में 2 बच्चे समेत 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे

सहारनपुर। सहारनपुर के गंगोह के गांव बोडपुर में फैक्ट्री के धमाके में 2 लोगों की जान चली गई। यहां बिना अनुमति बर्थ डे कैंडल बनाई जा रहीं थीं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शहजाद अपने भाई जियाउल के साथ घर में बर्थडे कैंडल बनाने का काम करता था। 11 सितंबर की दोपहर को अचान से फैक्ट्री में धमाका हुआ। इस हादसे में 2 बच्चों सहित 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिसमें से समीर (12) और एजाजुल (25) की इलाज के दौरान देर रात को मौत हो गई। दोनों हायर सेंटर चंडीगढ़ में भर्ती थे।

rajeshswari

मकान स्वामी पर मुकदमा दर्ज
गांव बोड़पुर में हुए हादसे के मामले में पुलिस ने घेर स्वामी मसकीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि मसकीन के घेर में बने एक कमरे में अवैध रूप से अनार कैंडल तैयार करने का कार्य किया जा रहा था। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह था मामला
11 सितंबर को गांव बोडपुर में एक मकान में विस्फोट हो गया था। विस्फोट बर्थ-डे कैंडल बनाते हुआ था। जोरदार धमाके से गांव के समीर (12), मोनिस (13), जबकि पानीपत के गांव पत्थरगढ़ के एजाजुल (25) और सावेज (26) झुलस गए थे। ग्रामीणों ने सीएचसी गंगोह में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने हायर सेंटर चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान एक बच्चे समीर और एजाजुल की मौत हो गई है।

कई सालों से चल रही थी फैक्ट्री
ग्रामीणों के अनुसार, कैंडल बनाने की यह फैक्ट्री कई सालों से संचालित थे। ठेके के हिसाब से मजदूरी मिलती थी। सूखा और बिना खतरे का कार्य समझकर बच्चे भी यहां पर काम करने के लिए पहुंच जाते थे। क्योंकि बच्चे पैकिंग करते हैं। बाकी डाई और अन्य कार्य उम्रदराज लोग ही करते थे। लेकिन अचानक से इतना बड़ा विस्फोट हो जाएगा। यह सोचा नहीं था। SSP विपिन ताडा का कहना है, मकान स्वामी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े   स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *