पिंडरा में मंगारी गांव का कब्रिस्तान समतल किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश
वाराणसी (जनवार्ता)। पिंडरा विकास खंड के मंगारी ग्राम सभा में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत एक पुराने कब्रिस्तान को बिना पूर्व सूचना समतल किए जाने का मामला सामने आया है। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय ग्रामीणों, विशेषकर मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर कब्रिस्तान की भूमि को समतल करा दिया गया। इसकी भनक लगते ही मंगारी गांव और समीपवर्ती नैपुरा गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीण कुद्दुस अंसारी ने बताया कि यह कब्रिस्तान एयरपोर्ट निर्माण से भी पहले से अस्तित्व में था और वर्षों से गांव के लोगों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के कब्रिस्तान को समतल करना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि उनके पूर्वजों के सम्मान के साथ भी अन्याय है।
वहीं लियाकत अली ने कहा कि प्रशासन द्वारा किसी वैकल्पिक कब्रिस्तान की व्यवस्था किए बिना यह कार्रवाई की गई है, जिससे भविष्य में किसी की मृत्यु होने पर दफन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि यह कब्रिस्तान करीब 100 परिवारों के उपयोग में था।
विरोध के दौरान नदीम, बुल्लुर, आरिफ, हारून, मुजम्मिल, खुर्शीद, रफीक, कमालुद्दीन सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर उचित समाधान निकाला जाए और वैकल्पिक कब्रिस्तान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


