इंदौर में निर्णायक मुकाबले में भारत पर न्यूजीलैंड की 41 रन से जीत, सीरीज 2-1 से अपने नाम

इंदौर में निर्णायक मुकाबले में भारत पर न्यूजीलैंड की 41 रन से जीत, सीरीज 2-1 से अपने नाम

इंदौर। न्यूजीलैंड ने तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले में  भारत को 41 रन से पराजित कर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। रविवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

rajeshswari


पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शानदार शतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार 124 रन की पारी खेली, जबकि हर्षित राणा ने 52 रन का योगदान दिया, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में सटीक गेंदबाजी करते हुए भारत की रनगति पर अंकुश लगाया और अंततः टीम को जीत दिलाई।

इसे भी पढ़े   अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष जूनियर इंजीनियर संगठन ने जताया विरोध
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *