बेघर महिला सीमा को सीएम योगी से मिला न्याय का भरोसा, दो साल की अनन्या का मासूम संवाद हुआ दिल छू लेने वाला
लखनऊ (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह ‘जनता दर्शन’ में आमजन की समस्याएं सुनीं और तुरंत समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान लखनऊ की रहने वाली सीमा नाम की महिला अपनी दो छोटी बेटियों के साथ पहुंची। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा सुनाई कि ससुर के निधन के बाद पति और ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया। दो मासूम बच्चियों के साथ बेघर होकर भटक रही सीमा ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि उन्हें ससुराल में वापस रहने की जगह दिलाई जाए और बच्चों के पालन-पोषण के लिए आर्थिक मदद दी जाए।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला की बात बहुत गंभीरता से सुनी। उन्होंने लखनऊ के पुलिस आयुक्त को तत्काल कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया और कहा कि सरकार किसी भी प्रदेशवासी को न्याय से वंचित नहीं होने देगी।
कार्यक्रम के दौरान सबसे मार्मिक क्षण तब आया जब सीमा की दो साल की छोटी बेटी अनन्या ने मुख्यमंत्री के साथ दिल को छू लेने वाला संवाद किया। मुख्यमंत्री ने अन्य बच्चों की तरह अनन्या को भी प्यार से चॉकलेट दी और उसे गोद में लेकर दुलार किया। बच्ची की मासूम खिलखिलाहट से पूरा माहौल खुशियों से भर गया। जब मुख्यमंत्री ने मासूमियत से उससे चॉकलेट मांगी तो अनन्या ने बड़ी निश्छलता से अपनी चॉकलेट वापस मुख्यमंत्री की ओर बढ़ा दी। यह देखकर योगी आदित्यनाथ का बालप्रेम उमड़ पड़ा और मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे।
‘जनता दर्शन’ में पुलिस, बिजली विभाग और आर्थिक सहायता से जुड़े कई अन्य मामले भी सामने आए। मुख्यमंत्री ने हर फरियादी का प्रार्थना-पत्र लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं की जांच कर तेजी से उनका निस्तारण किया जाए। इलाज के लिए मदद मांगने वालों से अस्पताल का अनुमान मंगवाने को कहा गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर सुख-दुख में प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है और कोई भी जरूरतमंद न्याय व मदद से वंचित नहीं रहेगा। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि ‘जनता दर्शन’ के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमजन की हर छोटी-बड़ी समस्या को कितनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से सुनते और सुलझाते हैं।

