चलती ऑटो में चालक के गले पर ब्लेड से वार
आरोपी मिठाई की दुकान से गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) । चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर-नेवादा मार्ग पर सोमवार रात करीब 10 बजे एक बेहद क्रूर हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। एक चलती ऑटो रिक्शा में सवार चालक पर अचानक ब्लेड से गर्दन पर वार किया गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


प्रारंभिक पुलिस जांच के मुताबिक ऑटो सुंदरपुर-नेवादा मार्ग से गुजर रही थी। तभी यात्री, जो बाद में आरोपी निकला, ने चालक पर अचानक हमला बोल दिया। ब्लेड से गला रेतने की वजह से चालक की तत्काल मौत हो गई और ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर रुक गई। इस भयावह घटना को देखकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए और कुछ ही पलों में इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हत्या के बाद आरोपी मौके से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मिठाई की दुकान में छिप गया। सूचना मिलते ही चितईपुर, भेलूपुर और लंका थाना पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने दुकान को घेर लिया और आरोपी को बिना किसी विरोध के गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी गहन पूछताछ की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी क्राइम और एडीसीपी काशी जोन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और जांच टीम को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के पीछे के कारणों की जांच तेज कर दी है। जांचकर्ता पुरानी रंजिश, लूट या किसी व्यक्तिगत विवाद को लेकर गहराई से पड़ताल कर रहे हैं।

