मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
गर्भधारण की पुष्टि होने पर खुला राज
वाराणसी (जनवार्ता) । जंसा थाना क्षेत्र में मंदबुद्धि नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सोमवार को पाक्सो एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान राहुल कुमार (निवासी—चकपतेर धुस्सापुर, थाना जंसा) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री मानसिक रूप से कमजोर है। आरोप है कि परिवार में रिश्तेदार होने के कारण राहुल कुमार का उनके घर आना-जाना था। इसी का फायदा उठाकर उसने किशोरी के साथ जबरदस्ती की। घटना के समय परिजनों ने उसे देख लिया और फटकार लगाकर भगा दिया था, इसके बावजूद वह लगातार घर आने का प्रयास करता रहा।
कुछ समय बाद किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इसके बाद परिजनों ने राहुल से पूछताछ की तो उसने जान से मारने की धमकी दी।
मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 65(1), 351(3) बीएनएस एवं 5(2)/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विधिक कार्रवाई जारी है।

